Ghazipur news: भांवरकोल ब्लाक परिसर में चला स्वच्छता पखवाड़ा अभियान

On: Friday, September 19, 2025 5:35 PM



भांवरकोल। ब्लॉक परिसर क्षेत्र में शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक परिसर में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की और कूड़ा एकत्र कर उसका उचित निस्तारण किया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। इसी अवधि में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती भी मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनता को स्वच्छता अभियान से जोड़ना और समाज में सेवा की भावना को जागृत करना है। भाजपा कार्यकर्ता इस पखवाड़े को सेवा के रूप में मना रहे हैं। श्री राय ने बताया कि हर वर्ष “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के रूप में इस आयोजन को किया जाता है, जिससे आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ती है। इस वर्ष भी अभियान का मुख्य उद्देश्य “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के साथ “वोकल फॉर लोकल” की भावना को सशक्त करना है।इस मौके पर विनोद राय, शिवाजी राय, विमलेश राय, सतीश राय, मनोज पाण्डेय,डब्लू राय, गोलू राय, नीरज राय, कमलेंन्दू राय सहित सभी ब्लाक कर्मी मौजूद रहे।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp