गाजीपुर पुलिस ने भांवरकोल थाना क्षेत्र में दो शातिर गो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक टाटा वाहन, चार गोवंश, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुजीत गुप्ता और रामबहादुर सिंह उर्फ बाउल के रूप में हुई है, जो क्रमशः आजमगढ़ और गाजीपुर के निवासी हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:*
– सुजीत गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामकेवल गुप्ता, उम्र 28 वर्ष, स्थायी पता मासिरपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़
– रामबहादुर सिंह उर्फ बाउल पुत्र जनमेजय सिंह, उम्र 28 वर्ष, ग्राम लखनौली थाना बरेसर जनपद गाजीपुर
*बरामदगी का विवरण:*
– 4 गोवंश और 4 रस्सी
– 1 तमंचा 0.315 बोर और 1 जिंदा कारतूस 0.315 बोर
*वांछित अभियुक्तों का विवरण:*
– निर्भय नरायण सिंह पुत्र पारस नाथ सिंह निवासी ग्राम बाराचौर थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर
– फिरोज नट पुत्र भुवर नट ग्राम मनिया थाना भावरकोल गाजीपुर
– उमेश सिंह यादव पुत्र कपील देव सिंह यादव ग्राम रजौली थाना करीमुद्दीनपुर
– नाजीर उर्फ लालू नट पुत्र दरोगा उर्फ नजबुल्ला ग्राम मनिया थाना भावरकोल गाजीपुर
– गब्बर उर्फ नाजीर हुसैन उर्फ पेड़ा नट निवासी ग्राम मनिया थाना भावरकोल गाजीपुर
गाजीपुर पुलिस ने इन दोनों अभियुक्तों के खिलाफ गोहत्या निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस वांछित अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है ¹।
