
गाजीपुर। नवरात्र और आगामी दशहरा, जुम्मे के नमाज के मद्देनजर उपजिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी और क्षेत्राधिकारी सुधाकर पांडेय ने मय फोर्स मुहम्मदाबाद नगर के जफरपुरा,आतिशबाज मुहल्ला,सदर रोड़ आदि जगहों से होते हुए रुट मार्च निकाला गया और नगर में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि नगर में महिलाओं बच्चियों आदि की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रतिबंध है वहीं त्योहार में खलल डालने वाले लोगों के विरुद्ध कठोर करवाई की जाएगी उन्होंने इस अवसर पर सभी से शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील किया इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अतुल सोनकर ने भी नगर का भ्रमण किया कोतवाली मुहम्मदाबाद आएएस नागर, उपनिरीक्षक इंद्रजीत यादव, उपनिरीक्षक जगपत मिश्रा, रामश्रय, इन्द्रचंद त्रिपाठी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे


