
गाजीपुर। गाजीपुर को बलिया एवं बिहार से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण परियोजना ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के अधिग्रहित जमीन में हुए कब्जे को प्रशासन ने कार्यदाई संस्था के शिकायत पर शनिवार को हटाया। तहसीलदार महेंद्र बहादुर ने बताया कि करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बथोर गांव के पास से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे गुजर रहा है। इस एक्सप्रेसवे में गांव की ही अवधेश की जमीन गई है। मुआवजा मिलने के बाद भी अवधेश ने अपना ट्यूबवेल एवं भूमि को खाली नहीं किया। जिससे सड़क निर्माण में लगातार बाधा रही है। इस बात की शिकायत कार्यदाई संस्था के अधिकारी ने करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष राजू दिवाकर से किया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष और तहसीलदार महेंद्र बहादुर की टीम ने अवैध कब्जे को हटाया।

