गाजीपुर। मोहम्मदाबाद तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बीएलओ और सुपरवाइजरों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इस अवसर पर एसडीम ने निम्न बिंदुओं पर मातहतों को निर्देश दिए
सर्वे कार्य की प्रगति
सभी बी.एल.ओ. एवं पर्यवेक्षकों को यह निर्देशित किया गया कि निर्वाचक 1नामावली से सम्बन्धित घर-घर सर्वे कार्य उक्त समय-सीमा (उनकिस तक) में पूर्ण कर लिया जाए।
2. डुप्लीकेट नामों की जाँच
डि-डुप्लीकेशन सूची में दर्ज नामों का ध्यानपूर्वक परीक्षण किया जाए। जिन व्यक्तियों का नाम दोहराया गया है अथवा जिनकी प्रविष्टियाँ संदिग्ध प्रतीत होती हैं, उनके सम्बन्ध में शीघ्र जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
3. सूची में नाम जोड़ने / हटाने की प्रक्रिया
जिन योग्य व्यक्तियों का नाम नामावली में दर्ज नहीं है, उन्हें यथाशीघ्र सम्मिलित करने की कार्यवाही की जाए तथा मृतक अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जाएँ।
4. अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण
संबंधित पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी बी.एल.ओ. समयबद्धता से कार्य पूर्ण करें तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी भांवरकोल महेंद्र प्रसाद यादव, बीडीओ बाराचवर सीमा कुमारी, एवं समस्त बीएलओ सुपरवाइजर अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

