भांवरकोल थाना क्षेत्र के माढुपुर गांव में एक महिला ने अपने पति सहित सास, ससुर, देवर और ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। गांव की फातमा ने पुलिस को तहरीर दी कि उनके पति नदीम, सास अनवरी , ससुर खैरूल बसर, देवर फहीम और ननद आयसा उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट करने के बाद घर से निकाल दिया। थानाध्यक्ष भांवरकोल संतोष कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने केस पंजीकृत कर जांच के लिए उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह को सौंप दिया है।
