
गाजीपुर। मुहम्मदाबाद नगर के वार्ड तीन कल्यानपुर का उपजिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मोहल्ले वासियों से विद्युत, साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण, पेयजल आपूर्ति, एंटीलार्वा दवा का छिड़काव, फागिंग और कीटनाशक दावों के छिड़काव के संबंध में जानकारी हासिल की। संबंधित मातहतों को संक्रामक रोगों से रोकथाम के लिए शीघ्र एंटीलार्वा दवा के शीघ्र छिड़काव हेतु निर्देशित किया। महिलाओं से बातचीत में उपजिलाधिकारी ने रोजगार से संबंधित जानकारी हासिल और सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से जुड़ने के लिए कहा। मुहल्ले में कुछ टूटी नालियों को तत्काल ठीक करने के लिए निर्देशित किया। मोहल्ले में लटकते विद्युत तारों पर एसडीएम नाराजगी जाहिर करते हुए उपखंड अधिकारी को तत्काल ठीक करने लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान लेखपाल मृत्युंजय राय, सभासद प्रतिनिधि यासर अंसारी समेत अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

