रिपोर्ट : राहुल पटेल,अभिषेक राय
गाजीपुर। मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुहैब उर्फ़ मन्नू अंसारी ने क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे बिजली भार (ओवरलोड) की समस्या को देखते हुए ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को एक पत्र भेजकर मुहम्मदाबाद एवं भांवरकोल विकास खंडों के कई ग्रामों में ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने का अनुरोध किया है।
विधायक मन्नू अंसारी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि क्षेत्र के अनेक गांवों में ट्रांसफार्मर बार-बार जल जाने और ओवरलोड की स्थिति के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है, जिससे आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
पत्र में मुहम्मदाबाद विकास खंड के अंतर्गत केशवपुर, शंकरपुर काली स्थान, चकफरीद दलित बस्ती, लखीमपुर, ब्रम्हदासपुर पुर्व की तरफ नाले की पुलिया के पास, हुस्सेपुर, उसरी, कबीरहां सहित नौ ग्रामों में 25 केवीए ट्रांसफार्मरों को 63 केवीए या 100 केवीए में बदलने की मांग की गई है।
इसी प्रकार भांवरकोल विकास खंड के अंतर्गत टीकापुर, श्रीपुर, मुड़ेरा बुजुर्ग, मलसा प्राथमिक विद्यालय के पास, बलेसड़ी दलित बस्ती शिव मंदिर के पास, रेड़मार ब्रह्मस्थान के पास, चांदपुर दलित बस्ती, पखनपुरा पश्चिम, बसनिया, लोहारपुर यादव बस्ती, बलेसड़ी यादव बस्ती सहित 11 ग्रामों में क्षमता वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया है।
विधायक ने कहा कि ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाए जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों को सुचारू रूप से बिजली मिल सकेगी और बार-बार की खराबी से राहत मिलेगी। विधायक ने विद्युत विभाग से आग्रह किया कि इन सभी ग्रामों में आवश्यकतानुसार उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर शीघ्र उपलब्ध कराए जाए, ताकि जनता को निरंतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।
