
गाजीपुर। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कल गाजीपुर आगमन से बहुप्रतीक्षित विश्वविद्यालय की स्थापना की आस जगी है। जिले के छात्रों और विश्वविद्यालय निर्माण मंच ने सभी जनप्रतिनिधियों से यह भावुक और मार्मिक अपील की है कि वे इस मांग को मुख्यमंत्री जी के समक्ष पूरी दृढ़ता और एकजुटता से रखें।
विश्वविद्यालय निर्माण मंच के अध्यक्ष एवं पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष श्री दीपक उपाध्याय ने कहा, “गाजीपुर में 362 महाविद्यालय हैं, जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं, और यह विश्वविद्यालय के मानक को पूरा करता है। वर्तमान में छात्रों को 130 किलोमीटर दूर पूर्वांचल विश्वविद्यालय तक संबद्धता और प्रशासनिक कार्यों के लिए दौड़ना पड़ता है, जो अत्यधिक असुविधाजनक है।”
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाते हुए कहा, “यह मांग नहीं, लाखों छात्रों का भविष्य है। हम आपसे विनती करते हैं कि कल आप हमारी आवाज़ बनें और सुनिश्चित करें कि मुख्यमंत्री जी अपने उद्बोधन के दौरान विश्वविद्यालय निर्माण का ठोस और समयबद्ध आश्वासन दें। हमारा भविष्य आपके हाथ में है, इसे सुरक्षित कर दीजिए!”
समस्त छात्र समुदाय इस ऐतिहासिक अवसर पर जनप्रतिनिधियों की सशक्त पहल की प्रतीक्षा कर रहा है।
