
गाजीपुर। जनशिकायतों को प्राथमिकता के आधार निस्तारण कराए जाने के क्रम में शनिवार को मुहम्मदाबाद थाना कोतवाली में उपजिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में कुल 11 शिकायतें दर्ज की गई। एसडीएम ने समाधान दिवस में आए सभी मामले को समयबद्ध तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए राजस्व विभाग एवं पुलिस के संयुक्त टीम को निर्देशित किया। इस दौरान मौके पर दो मामलों का निस्तारण किया गया। अधिकतर मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे जिसमें भूमि विवाद, अवैध कब्जा, रास्ता विभाग आदि के मामले आए। इस दौरान कोतवाल आरएस नागर, उपनिरीक्षक रामाश्रय, केके सिंह, राजस्व निरीक्षक चितरंजन, लेखपाल संतोष कुमार राय, मृत्युंजय राय, विनोद यादव, विजय बहादुर, अखिलेश कुमार समेत अन्य विभागीय कर्मी मौजूद रहे।

