
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस/एसीएफ/आरएफओ (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 को नकलविहीन, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गाजीपुर और पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने रविवार को जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आदर्श इंटर कॉलेज, बालिका इंटर कॉलेज गाजीपुर सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा कक्षों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की जांच की गई। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने केन्द्र व्यवस्थापकों, पर्यवेक्षकों एवं ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को परीक्षा को पूर्ण शुचिता व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
फोटो कैप्शन:
गाजीपुर में परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक।


