

मुंबई में गूंजी गाजीपुर की बेटी की प्रतिभा
भांवरकोल (गाजीपुर): जनपद गाजीपुर के विकासखंड भांवरकोल के ग्राम जसदेवपुर की बेटी श्रीमती सुमन कुमारी, पत्नी श्री शैलेश पटेल (आरपीएफ, सब-इंस्पेक्टर) एवं बहू श्री सुभाष पटेल ने मुंबई में आयोजित मिस बिहार एवं बेस्ट एक्टिंग अवार्ड प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है।
एक छोटे से गाँव से निकलकर इतने बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराना आसान नहीं होता, परंतु सुमन कुमारी ने यह साबित कर दिया कि यदि लगन, मेहनत और आत्मविश्वास हो तो सफलता अवश्य मिलती है।
उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र व जनपद में हर्ष की लहर है। स्थानीय लोगों ने सुमन कुमारी की इस शानदार सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने नारी शक्ति की सच्ची मिसाल पेश की है।
जिला पंचायत सदस्य भांवरकोल प्रथम, श्रीमती उषा मौर्या ने शुभकामनाएं देते हुए कहा —
> “सुमन कुमारी ने यह सिद्ध कर दिया है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे।”
जिला पंचायत प्रत्याशी प्रदुम्न राजन ने बताया की
उन्होंने आगे कहा कि हमें गर्व है कि हमारे क्षेत्र की बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का मान बढ़ाया है। हम सबकी कामना है कि वे आने वाले समय में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करें।

