
गाजीपुर। मुहम्मदाबाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर द्वारा नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में स्थित खोया मंडी एवं मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया गया। आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत खोया, दूध एवं मिठाईयों की गुणवत्ता तथा स्वच्छता की जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को स्वच्छता बनाए रखने, मानक के अनुरूप मिठाई बेचने एवं बिना लेबल वाले रंग, स्वाद या घी/तेल का प्रयोग न करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। सैंपल जांच हेतु कुछ मिठाईयों एवं दूध उत्पादों के नमूने एकत्र किए गए, जिन्हें प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है तथा मिलावट पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

