कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने पूर्व संयोजक को हटाया, छात्रों ने किया स्वागत
गाज़ीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से जुड़ी एक अहम खबर में मनोविज्ञान विषय की अध्ययन परिषद का पुनर्गठन किया गया है। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने पूर्व संयोजक की नियुक्ति निरस्त करते हुए, पी.जी. कॉलेज गाज़ीपुर के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार सिंह को अध्ययन परिषद (मनोविज्ञान) का नया संयोजक नियुक्त किया है।
यह निर्णय उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा 68 के अंतर्गत चल रहे वाद (संदर्भ संख्या 35/2024, डॉ. मनोज कुमार सिंह बनाम मा. कुलपति) से जुड़े प्रकरण में सामने आया है। कुलपति द्वारा लिया गया यह निर्णय शिक्षा जगत में पारदर्शिता और नियमसम्मत व्यवस्था की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
नव-नियुक्त संयोजक डॉ. सिंह ने बताया कि अध्ययन परिषद की पहली बैठक 15 अक्टूबर 2025 को पूर्वाह्न 11:30 बजे विश्वविद्यालय सभागार में होगी। बैठक में मनोविज्ञान विषय के शैक्षणिक उन्नयन, पाठ्यक्रम सुधार तथा विभागीय विकास से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।
इस अवसर पर, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में छात्रों के एक दल ने डॉ. सिंह से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। स्वागत करने वालों में आकाश चौधरी, निलेश बिन्द, रोहित, कल्पना, जिकरा, असलम, सना, अंकित सहित कई छात्र मौजूद रहे।
डॉ. सिंह ने कहा कि वे कुलपति प्रो. वंदना सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हैं और विश्वविद्यालय के नियमों व छात्रों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए विभाग को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अध्ययन परिषद में कुल 6 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया है।

