Ghazipur news: गहमर मुठभेड़ में पकड़ा गया दरिंदा! नाबालिग से दुष्कर्म के बाद भाग रहा था आरोपी

On: Tuesday, October 14, 2025 8:15 PM

गाज़ीपुर। मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना गहमर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से एक देशी तमंचा .315 बोर, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक गहमर दीनदयाल पाण्डेय मय टीम क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना गहमर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 220/2025 धारा 64 बीएनएस व ¾ पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त भदौरा रेलवे स्टेशन की ओर भागने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम ने भदौरा स्टेशन जाने वाले मार्गों पर घेराबंदी की।

इसी दौरान मनिया–सेवराई मार्ग पर नहर पुलिया के पास आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी ददन चौधरी पुत्र स्व. रमाशंकर चौधरी निवासी सायर, थाना गहमर, जनपद गाजीपुर (उम्र लगभग 41 वर्ष) के पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को इलाज के लिए सीएचसी भदौरा भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पहले से ही दो मुकदमे दर्ज हैं—
1️⃣ मु0अ0सं0 220/2025 धारा 64 बीएनएस व ¾ पाक्सो एक्ट, थाना गहमर।
2️⃣ मु0अ0सं0 221/2025 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना गहमर।

बरामदगी:

एक अदद देशी तमंचा .315 बोर

एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर

एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर


पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मुठभेड़ / गिरफ्तारी करने वाली टीम:

प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पाण्डेय मय टीम, थाना गहमर

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp