Ghazipur news: मिशन शक्ति अभियान के तहत जंगीपुर पुलिस ने कराया पति-पत्नी में समझौता, छह माह बाद फिर से साथ रहने को हुए राज़ी

On: Sunday, October 19, 2025 2:44 PM

गाजीपुर। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत जनपद गाजीपुर की जंगीपुर पुलिस ने एक सराहनीय उदाहरण पेश किया है। थाने की पुलिस टीम की पहल पर छह माह से अलग रह रहे पति-पत्नी को दोबारा एक साथ रहने के लिए राज़ी कराया गया।

थाना जंगीपुर क्षेत्र के वार्ड नं. 06 सरस्वतीनगर निवासी संगीता पत्नी सोनू ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि पारिवारिक विवाद के चलते वह बीते छह माह से अपने मायके में रह रही हैं। पति सोनू ठठेरा, जो चाय-समोसे की दुकान चलाते हैं, उनसे आए दिन विवाद करते थे और खर्चा भी नहीं देते थे। इस कारण वह चार बच्चों के साथ मायके चली गई थीं।

आवेदन मिलने पर थाना प्रभारी अतुल कुमार मिश्रा के निर्देशन में महिला कांस्टेबल अपर्णा सिंह, कांस्टेबल विपिन नायक और उपनिरीक्षक जमालुद्दीन ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर कई चरणों में काउंसिलिंग की। दो दिनों की लगातार वार्ता के बाद पति-पत्नी ने आपसी समझौते से दोबारा साथ रहने का निर्णय लिया।

दोनों पक्षों ने थाने में ही यह संकल्प लिया कि अब वे आपसी मतभेद भुलाकर शांतिपूर्वक पारिवारिक जीवन व्यतीत करेंगे और बच्चों के भविष्य को प्राथमिकता देंगे। काउंसिलिंग के दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई।

पति-पत्नी ने मिशन शक्ति केंद्र जंगीपुर और पुलिस टीम के प्रयासों के लिए आभार जताया। इस पहल से क्षेत्र में पुलिस की सकारात्मक भूमिका और मिशन शक्ति अभियान की उपयोगिता का संदेश प्रसारित हुआ है।

">

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp