

गाजीपुर। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मंगलवार को पुलिस लाइन गाजीपुर स्थित शहीद स्मृति स्थल पर शहीद पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने राष्ट्र की सुरक्षा और अखंडता की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद जवानों को याद किया। उन्होंने स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके अदम्य साहस तथा कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।
एसपी ने कहा कि शहीदों की वीरगाथाएं हमें सदैव देश सेवा और कर्तव्य पालन की प्रेरणा देती रहेंगी। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, सभी क्षेत्राधिकारी, सीएफओ, तथा अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया








