भारत सरकार के अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, नई दिल्ली में आयोजित मॉडल युवा ग्राम सभा कार्यक्रम में ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह (ग्राम पंचायत सेवढ़ीहुदहुदीपुर, चहनियां, चंदौली, उत्तर प्रदेश) ने चंदौली का परचम लहराया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री भारत सरकार एस.पी. बघेल और जनजाति एवं पंचायती राज मंत्री दुर्गा प्रसाद ने रिंकू सिंह को मंच पर आशीर्वाद और बधाई दी। दोनों मंत्रियों ने उनकी पीठ थपथपाते हुए कहा —

“आप जैसे युवा ग्राम प्रधान ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी के विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करेंगे।”
कार्यक्रम में मुख्य सचिव भारत सरकार अशोक भारद्वाज ने मॉडल युवा ग्राम सभा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने भी रिंकू सिंह को सम्मानित करते हुए मंच पर सराहा और कहा कि ऐसे युवा नेतृत्व ही गांवों को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ले जाएंगे।
रिंकू सिंह ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए कहा —
“प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में हर परिवार ₹20 में जीवन बीमा और ₹450 में जीवन ज्योति बीमा का लाभ ले सकता है। हमारा लक्ष्य है कि कोई भी परिवार सुरक्षा कवच से वंचित न रहे।”
दिल्ली मंच पर जब रिंकू सिंह ने अपना परिचय देते हुए कहा कि वे “काशी विश्वनाथ और बाबा कीनाराम की नगरी वाराणसी-चंदौली” से आए हैं, तो मंत्री भावुक हो उठे और बोले —
“मैं अभी हाल ही में वाराणसी से होकर आया हूं। आप जैसे युवाओं के हाथ में ही देश का भविष्य है।”
अंत में रिंकू सिंह ने कहा —
“यह सम्मान मेरे ग्रामवासियों, क्षेत्रवासियों और चंदौली जनपद के सभी लोगों का है। आप सबके सहयोग और आशीर्वाद से ही यह संभव हुआ है।”
राष्ट्रीय मंच पर रिंकू सिंह की यह उपलब्धि न सिर्फ सेवढ़ीहुदहुदीपुर बल्कि पूरे चंदौली जनपद के लिए गर्व का क्षण है।
युवा नेतृत्व की यह मिसाल आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगी।








