Ghazipur news:भांवरकोल मच्छटी चौकी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 35 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

On: Thursday, October 30, 2025 6:43 PM



गाज़ीपुर जिले के भांवरकोल थाना पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है।  उपनिरीक्षक श्याम सिंह की टीम ने गुरुवार की रात गश्त के दौरान 35 पेटी ब्लू लाइम शराब (प्रत्येक 200 एमएल टेट्रा पैक — कुल 1575 पैक, लगभग 315 लीटर) बरामद की है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई के दौरान पकड़ा गया अभियुक्त सतेन्द्र राय पुत्र राममोहन् राय निवासी ग्राम मनिया, थाना भांवरकोल, जनपद गाज़ीपुर (उम्र 45 वर्ष) बताया गया है। आरोपी पर धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

टीम ने गुरुवार देर रात पखनपुरा पुलिया के पास वाहन संख्या UP61AT,2624 से शराब की खेप पकड़ी। तलाशी के दौरान जब्ती की गई शराब को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने लाकर सील किया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी शराब को बिहार ले जाने की तैयारी में था।

इस कार्रवाई में कांस्टेबल अमित यादव और कांस्टेबल हरीश रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
थाना प्रभारी संतोष राय ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर शराब माफियाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है। आगामी दिनों में इस तरह की कार्रवाई और तेज़ की जाएगी।

🔹 गिरफ्तार अभियुक्त:
सतेन्द्र राय पुत्र राममोहन राय, निवासी ग्राम मनिया, थाना भांवरकोल, जनपद गाज़ीपुर (उम्र 45 वर्ष)

🔹 बरामदगी:
35 पेटी ब्लू लाइम शराब, कुल 315 लीटर

🔹 धारा:
60/72 आबकारी अधिनियम

🔹 पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक श्याम सिंह, कांस्टेबल अमित यादव, कांस्टेबल हरीश रावत

">

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp