भांवरकोल थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट और हमले का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला आपसी विवाद के बाद हिंसक झड़प में बदल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी पक्ष के बयान पर दर्ज FIR संख्या 0238/2025 में बताया गया है कि अजय यादव पुत्र श्रीकान्त यादव निवासी वीरपुर थाना भांवरकोल अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित स्थान पर जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में पहले से मौजूद विपुल पटेल, रवि पटेल, हरिराम पटेल, अखिलेश पटेल ने उन्हें घेर लिया।
आरोप है कि सभी आरोपियों ने लाठी, डंडा और लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे अजय यादव को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। शिकायत में यह भी कहा गया है कि हमले के बाद जब वादी के परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी धमकाया और जान से मारने की कोशिश की।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद भांवरकोल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।
जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक दया शंकर सिंह को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और आवश्यकतानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह विवाद लंबे समय से चल रहे गांव के आपसी रंजिश से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है।







