गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर की विशेष पहल पर आज मृतक मुख्य आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार सिंह के आश्रित परिजनों को आर्थिक सहायता स्वरूप 25,53,919 रुपये का चेक प्रदान किया गया।
थाना सुहवल में नियुक्त मुख्य आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार सिंह की आकस्मिक मृत्यु के उपरांत उनके परिवार को सहयोग देने हेतु गाजीपुर पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से यह धनराशि एकत्रित की गई थी।
आज दिनांक 10 नवम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा मृतक के परिजनों को यह चेक सौंपा गया। इस दौरान उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस परिवार हमेशा एकजुट रहता है, और किसी भी संकट की घड़ी में साथ खड़ा रहेगा।
">






