Ghazipur news: खानपुर में मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरा घायल, तमंचा व कारतूस बरामद

On: Thursday, November 13, 2025 10:40 AM




गाजीपुर। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत स्वाट टीम व थाना खानपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर चोर व लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने मौके से 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 13.11.2025 को फरिदहां हाल्ट के पास स्वाट टीम और खानपुर पुलिस संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर खानपुर की ओर से आते दिखे। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर उन्होंने वाहन की गति बढ़ा दी।

संदेह होने पर पुलिस टीम ने पीछा किया और रात्रि अधिकारी को आगे से घेराबंदी करने की सूचना दी। टड़वा गांव के पास भागते समय मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। एक आरोपी मौके से भागने में सफल रहा, जबकि दूसरा व्यक्ति पुलिस पर फायरिंग करने लगा। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को तत्काल सीएचसी सैदपुर भेजा गया।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
अंगद यादव पुत्र पारसनाथ यादव, निवासी ग्राम रद्दीपुर, थाना रामपुर मांझा, जनपद गाजीपुर (उम्र 22 वर्ष)

बरामदगी:

एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर
एक खोखा कारतूस .315 बोर
एक जिंदा कारतूस .315 बोर

आपराधिक इतिहास:
अंगद यादव पर विभिन्न थानों में 8 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित गंभीर धाराएँ शामिल हैं।

मुठभेड़ व गिरफ्तारी टीम:

प्रभारी स्वाट – उ0नि0 श्री रोहित कुमार मिश्रा मय टीम, जनपद गाजीपुर
थानाध्यक्ष खानपुर – श्री राजीव पाण्डेय मय टीम, थाना खानपुर, जनपद गाजीपुर

पुलिस ने फरार बदमाश की तलाश तेज कर दी है तथा घायल आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

">

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp