ब्यूरो रिपोर्ट

गाजीपुर।मुहम्मदाबाद लेखपाल संघ ने एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी को ज्ञापन सौंपकर कर 15 नवंबर को आंदोलन पर जाने की चेतावनी दी है। 15 नवंबर को लगने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में लेखपाल शामिल नहीं होंगे। इस बात की जानकारी मोहम्मदाबाद लेखपाल संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार राय तथा लेखपाल संघ महामंत्री रविकांत सिंह ने दिया है। ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि लेखपाल संघ ने वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान न होने पर 15 नवम्बर 2025 से आंदोलन पर जाने का ऐलान किया है।संघ ने ज्ञापन में कहा है कि बीते नौ वर्षों से लेखपाल संवर्ग की प्रमुख मांग शैक्षणिक योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन, प्रारंभिक वेतनमान उच्चीकरण, एसीपी विसंगति, मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन, स्टेशनरी व विशेष वेतन भत्ते में वृद्धि, पदोन्नति के अवसरों में विस्तार लंबित हैं।










