">
भांवरकोल — प्राथमिक विद्यालय नकटीकोल में मंगलवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यापकों की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर भांवरकोल खंड शिक्षा अधिकारी रवीन्द्र सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।
विद्यालय में आयोजित समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता पाठ और विभिन्न रोचक गतिविधियों में भाग लेकर सभी का मन मोह लिया। शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें मेहनत, अनुशासन और नैतिक मूल्यों का महत्व बताया।







