Ghazipur news एसपी गाजीपुर ने पुलिस लाइन में किया सैनिक सम्मेलन, अपराध नियंत्रण पर दिए कड़े निर्देश

On: Friday, November 14, 2025 9:19 PM

">


गाज़ीपुर: पुलिस अधीक्षक गाजीपुर पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में पुलिसकर्मियों एवं प्रशिक्षणरत नवचयनित आरक्षियों की समस्याओं को विस्तार से सुना गया तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इसके उपरांत एसपी ने सभी सर्किल क्षेत्राधिकारियों तथा थानाध्यक्षों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में थाना क्षेत्रों में होने वाले विभिन्न अपराधों की प्रकृति, अपराधियों की गतिविधियों तथा उनके विरुद्ध की गई अब तक की कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा की गई।

Ad2



महिला संबंधी अपराध, टॉप-10 अपराधी, गुंडा-अपराधी, माफिया तत्वों एवं अन्य गंभीर अपराधों के खिलाफ कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही करने के स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा एवं साक्ष्य-संकलन को सुदृढ़ करने हेतु कैमरे लगवाने व उन्हें लिंक करने, कंट्रोल रूम को सशक्त बनाने, पुलिस बीट प्रणाली को मजबूत करने, जनसुनवाई प्रार्थना पत्र, IGRS, ऑपरेशन दृष्टि / त्रिनेत्र आदि की भी समीक्षा की गई।

बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण एवं जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहकर प्रभावी कार्रवाई करनी होगी।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सभी सर्किल अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp