
भांवरकोल (गाजीपुर) — पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कृष्ण के निर्देश पर शनिवार को स्थानीय भांवरकोल थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान खबर लिखे जाने तक पुलिस ने 35 वाहनों का चालान किया जबकि 12 वाहनों को सीज़ करने की कार्रवाई की गई।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि बिना नंबर प्लेट, बिना आवश्यक कागजात और अन्य अनियमितताओं की जांच में पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।
इस दौरान थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय के साथ चौकी प्रभारी शेरपुर अनोज कुमार सिंह, चौकी प्रभारी मच्छटी श्याम सिंह, उपनिरीक्षक देवी शंकर यादव, पुलिस कर्मी राघवेंद्र सिंह, गौरव राय, कमलेश कुमार , अध्यन गांधी,सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।






