Ghazipur news: जमानियां पुलिस ने दो अभियुक्तों को भारी मात्रा में गांजा व बाइक संग दबोचा

On: Sunday, November 16, 2025 2:23 PM



गाजीपुर। थाना जमानियां पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 10.568 किलोग्राम अवैध गांजा और एक  मोटरसाइकिल UP61BL9845 बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को बरूइन नहर चौराहे के पास से पकड़ा।

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी जमानियां के कुशल पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अवैध गांजा लेकर मोटरसाइकिल से जमानियां की तरफ आ रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से 10.568 किलो गांजा मिला, जिसकी बाजार कीमत लाखों में है।

गिरफ्तार अभियुक्त
हरिओम जायसवाल पुत्र रामाकांत जायसवाल, निवासी चकजैनब थाना बरेसर उम्र लगभग 24 वर्ष
शिवकुमार पुत्र स्व. मोतीलाल, निवासी मुबारकपुर सगौली थाना कासिमाबाद, उम्र लगभग 45 वर्ष
बरामदगी
मोटरसाइकिल UP61AN 9845
10.568 किलोग्राम अवैध गांजा
दर्ज मामले व धाराएँ
अभियुक्तों पर एनडीपीएस एक्ट सहित कई आपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
उपनिरीक्षक अश्वनी प्रताप सिंह सहित जमानियां पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को सफल बनाया।

">

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp