रिपोर्ट चन्दन पांडेय
मोहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाज़ीपुर)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, तहसील इकाई मोहम्मदाबाद की एक महत्वपूर्ण बैठक तहसील पत्रकार सभागार में संगठन के अध्यक्ष रामविलास पांडे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन को मजबूत, सक्रिय और अधिक संगठित रूप देने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
अध्यक्ष रामविलास पांडेय ने फील्ड में पत्रकारों द्वारा झेली जाने वाली समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया और उनके समाधान के लिए संगठनात्मक एकता को सबसे बड़ा हथियार बताया। उन्होंने सदस्यों से कहा कि पत्रकारिता चुनौतियों भरा कार्य है, लेकिन संगठन की सामूहिक शक्ति हर कठिनाई का समाधान बन सकती है।
बैठक में यह भी बताया गया कि आगामी 25 नवंबर 2025 को गाजीपुर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें तहसील मोहम्मदाबाद के सभी पत्रकारों से समय से उपस्थित होने की अपील की गई, ताकि संगठन की आने वाली योजनाओं और नीतियों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकें।
बैठक में प्रदीप कुमार पाण्डेय, सोमदत्त कुशवाहा, अंगद दूबे, रमाशंकर शर्मा, नरेंद्र राय, चंदन पांडेय , रेयाज़ अहमद इत्यादि पत्रकार उपस्थित रहे।







