
गाजीपुर। भांवरकोल क्षेत्र के बाठाॅ गांव में नाले का निर्माण न होने के कारण स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। गांव के हरिजन बस्ती में सत्यनारायण राम के घर के पास से लेकर डोमन राम के घर तक सड़क पर लगातार गंदा पानी बह रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गली की हालत इतनी खराब है कि वे भगवान से यही प्रार्थना करते हैं कि इस रास्ते से गुज़रना न पड़े। लेकिन जिनके घर के सामने से गंदा पानी की धारा बह रही है, उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस समस्या की जानकारी ग्राम प्रधान को दी, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की मदद नहीं मिली।
ग्रामीणों ने सरकार से गुहार लगाई है कि गांव में जल्द से जल्द नाले का निर्माण कराया जाए, ताकि पानी की निकासी सुचारू हो सके और गांव के बाहर बने तालाब में पानी जा सके






