
गाजीपुर। मुहम्मदाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मलसा के प्रांगण में लौवाडीह एनपीआरसी की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से हुआ। (दौड़) बालिका वर्ग में 50 मीटर में प्रा.वि. मलसा की राधिका, 100 मीटर में आंचल, 200 मीटर में प्रा.वि. हेमराजपुर की अनुपमा और 400 मीटर आँचल यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया।
बालक वर्ग की दौड़ में 50 मीटर में प्रा.वि. मलमा के आदित्य, 100 मीटर में श्रेयस चांदपुर के मनीष, 200 मीटर में मलमा के शुभम और 400 मीटर में चांदपुर के मुन्ना विजेता बने।
कबड्डी प्रतियोगिता में जूनियर बालिका वर्ग में द.वि. मलिकपुरा और बालक वर्ग में रा.वि. चाँदपुर की टीम ने खिताब अपने नाम किया। वहीं प्राथमिक बालक वर्ग में भी के.चांदपुर की टीम विजयी रही।
प्रतियोगिता में रत्नाकर दि्वेदी , सत्यम उपाध्याय, आलोक द्विवेदी, चंद्रमोहन पांडेय, मनोज कुमार यादव और रमेश ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।







