
गाजीपुर।भांवरकोल क्षेत्र से फखनपुरा के हैदरिया मौजा से बलिया जिले के भरौली गोलंबर तक का कोई उन्नीस किमी राजमार्ग –31 पर आए दिन जबरदस्त जाम लगनगा एक आम बात हो चुकी है।यह स्थिति तब से आरंभ हुआ जब से पूर्वांचल एक्सप्रेस -वे पर वाहनों का आवागमन आज से कोई दो ढाई साल पहले होने लगा। सर्वे विदित है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस -वे -31से ही पंजाब, हरियाणा और पूर्वी भारत के विहार, बंगाल, आसाम आदि राज्यों के बीच वाहनों का आवागमन इसी राजमार्ग से होता है अर्थात राजमार्ग संख्या -31का फखनपुरा के हैदरिया मौजा से भरौली -बक्सर पुल का मार्ग इन राज्यों को जोडने में अहम भूमिका निभाता है।इस प्रकार प्रतिदिन लगभग हजारों छोटे -बडे वाहनों का आवागमन इसी से होता है। वाहनों की भीड़-भाड़ तो बढ गया लेकिन राजमार्ग की चौड़ाई पूर्ववत ही है इसी कारण आये दिन इस मार्ग आये दिन जबरदस्त जाम होता है जिसमें बढनपुरा गांव के पास ओकी नदी पर अति पुरानी पुलिया की कम चोडाई भी कम जिम्मेदार नही है।इस पर एक बार मे कोई बडा वाहन जैसे टेलर एक ही गुजर पाता है।
आज का लगा सुबह दस बजे से तीन बजे तक जो जबरदस्त जाम लगा उसका एकमात्र कारण बताया जाता है कि सुबह दस बजे कोई विशालकाय टेलर पुलिया से कोई पचास मीटर पहल जसदेवपुर मोड़ पर राजमार्ग केखड़ा होकर पुलिया से गुजरने का इंतजार करने में उसका चालक अपने केबिन में बैठे बैठे ही सो हो गया है। परिणाम यह हुआ कि उसके पीछे आने वाले छोटे-बड़े वाहनों का लंबा कतार लग गया और देखते देखते ही बढनपुरा के इस सकरी पुरानी पुलिया के दोनों ओर मच्छटी से लेकर भरौली तक जबरदस्त जाम लगा गया तब स्थानीय थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय अपने सहयोगियों के साथ जाम हटवाने के लिए अपने सहयोगियों संग थाने से निकले और जनसंदेवपुर आए तो देखे कि वड़ा टेलर राजमार्ग पर अपने साईड में खड़ा करके सो रहा है।आनन फानन में उसे डांटते हुए जगाए तब जाकर यह जबरदस्त जाम धीरे धीरे सरकना शुरू हो सका।फिर तीन बजे तक जाम बिल्कुल समाचार लिखे जाने के तक लगा ही रहा। फिलहाल फिर जाम न लगने के लाए थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने अपने जवानों को पुलिया के पास एक एक करके वाहनों को दोनों ओर से गुजारने के लिए तैनात कर दिए जो देर शाम ड्यूटी पर लहे। लोगों में अब आम चर्चा हो रही है कि थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने आज सार्वजनिक कल्याणकारी कार्य किये हैं।







