भांवरकोल ( गाजीपुर ) । क्षेत्र के चंन्दनी गांव निवासी और अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वाराणसी डा० बिनोद राय की माता स्व० सहोदरा देवी जी की तेरही में विभिन्न राजनीतिक दलों एवं अधिकारियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में डा० बिनोद राय सहित किनवार बंश के हजारों लोगों एवं राजनीतिक दलों के नेताओं ने स्व. सहोदरा देवी जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर डा० बिनोद राय ने अपनी मां को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जीवन में मां का होना बहुत ही महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि जननी जिसे हम प्यारी मां कहते हैं। मां जिस तरह से अपनी संतान से स्नेह रखती है, उसके लिए सर्वस्व निस्वार्थ त्याग देती हैं। ऐसा दूसरा उदाहरण इस पुरी दुनिया में मिलना असम्भव हैं। कहा भारतीय संस्कृति में मां को ईश्वर से ऊपर का दर्जा दिया गया हैं। मां हर मानव की पहली गुरु होती हैं, जिसकी छाप जीवन के हर एक मोड़ पर परिलक्षित होती हैं। मां की ना मौजूदगी जीवन भर महसूस होगी। मां के चरणों में श्रद्धा का फूल चढ़ाना बड़े ही सौभाग्य की बात होती है। अंत मे दयाशंकर राय ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर दयाशंकर राय,पूर्व मंत्रीनारद राय, पूर्व मंत्री उप उपेंद्र तिवारी, किनवार समाज के अध्यक्ष संतोष राय, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू, श्रीमती सुषमा नीरज शेखर, पूर्व ही डा० प्रमोद मिश्रा संपादक कामेश्वर राय, कृष्ण बिहारी राय, प्रमोद राय यह,कमलेश अनिल राय जिला पं० प्रतिनिधि, डी आई ओ एस हेमंत राव, डा० मान्धाता राय, रविंद्र राय, दयाशंकर राय प्, भाजपा नेता विनोद राय गुड्डू, राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र राय बबलू, राष्ट्रीय प्रवक्ता त्रिलोकी नाथ राय , विनय राय, दुर्गा राय, हेमंत राव सहायक शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल, डीआई ओ एस भोलेंद्र प्रताप सिंह , डॉ० हरेन्द़ राय, बिजयशंकर राय, नवीन राय, पियूष प्रवीण राय,शशांक शेखर राय, रविशंकर राय संजू सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए।







