spot_img
spot_img
7.5 C
New York

आजमगढ़ का एक लाख इनामियां अरविंद कश्यप लुधियाना से गिरफ्तार

Published:

आजमगढ़। यूपी एसटीएफ की वाराणसी इकाई के हाथ बड़ी सफलता लगी है। आजमगढ़ जिले में हत्या समेत अन्य आरोपों में शामिल एक लाख के ईनामी बदमाश अरविंद कश्‍यप को पुलिस ने डाबा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। 19 जुलाई 2013 को सगड़ी विधानसभा (जनपद-आजमगढ़) के विधायक सर्वेश सिंह सीपू की माफिया ध्रुव सिंह कुंटू के इशारे पर उसके अपराधिक गिरोह के सदस्यों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी।

मामले में 16 मार्च 2022 को ध्रुव सिंह कुंटू सहित 7 अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी जबकि अभियुक्त अरविंद कश्यप फरार चल रहा था। अभियुक्त अरविंद कश्यप की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की वाराणसी यूनिट लुधियाना में मौजूद थी, जहां अभियुक्त अरविंद कश्यप के भेष बदल कर रह रहा था। जिसके बाद अभियुक्त की पहचान सुनिश्चित कर गिरफ्तारी की गई। पूछताछ और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: मरीजों की आंखों की सुरक्षा और सही इलाज “उर्मिला आंख अस्पताल “की पहली प्राथमिकता:-संस्थापक डॉ संतोष कुमार गुप्ता

गाजीपुरलगातार मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा, गरिबों और असहाय लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड से भी होता है निःशुल्क इलाजगाजीपुर। जिले में...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय