spot_img
spot_img
4.2 C
New York

Ghazipur News: करीमुद्दीनपुर गिरफ्तारी न होने पर भाजपा नेता ने सैकड़ों की संख्या में थाना परिसर में धरने पर बैठे, पुलिस के करवाई से संतुष्ट नहीं

Published:

पत्रकार राहुल पटेल


गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर कमसडी में युवक के गोली मारकर घायल करने की घटना चार दिन बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक अभियुक्तों को गिरफ्तार नही करने पर परिजनो संग ग्रामीणों ने भा.ज.पा.के नेता राजेश राय बागी के नेतृत्व मे सैकडों की संख्या मे थाना परिसर मे धरना पर बैठ गये ।उनका कहना है कि घटना के चार दिन बाद अभी तक दोषी बाहर घूम रहा है।सबसे बड़ी बात है कि पुलिस न तो आरोपी को पकड़ रही है और न ही मामले का खुलासा कर पा रही है। जिससे परिजन पुलिसिया कार्रवाई से संतृष्ट नही है।उनका कहना है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद आरोपी का छोड़े जाने वाली बात लोगो को हजम नही हो रही है।हाँलाकि कि दर्ज मुकदमे की विवेचना कर रहे असावर चौकी प्रभारी का स्थानांतरण हो जाने बाद से यह विवेचना भाँवरकोल थाना प्रभारी राजेश बहादुर सिंह को सौंपी गयी है ।घटना के दिन आरोपी ग्रामप्रधान को पुलिस ने पूछताछ के लिये थाने पर बुलाया था और उस ग्राम प्रधान को छोड़ें जाने से पहले थाना पर स्वयं ग्रामीण एस पी बलवंत चौधरी भी पहुंचे थे ।और घटना स्थल पर भी पहुंचकर लोगो का बयान भी लिया। धरना के समय पहुंचे क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद हितेन्द्र कृष्ण ने बताया की साक्ष्य संकलन का कार्य चल रहा है इसकी जाँच गहनता से कराई जा रही है अभी तक मेडिकल रिपोर्ट नही आयी है रिपोर्ट आने के बाद से ही कुछ कहा जा सकता है ।जब की इसके लिये शुक्रवार को
भा.ज.पा नेता राजेश राय बागी के नेतृत्व में पीडित के बड़े पिताजी शिवबचन राय ने पुलिस कप्तान ओमवीर सिंह को एक ज्ञापन दिया था ।
पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने पर राजेश राय बागी के नेतृत्व में करीमुद्दीनपुर थाना परिसर में पीड़ित पक्ष वह भाजपा जनों का धरना प्रदर्शन दिनभर चला। जिसमें धरना दे रहे लोगों द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में नारे लगाए जा रहे थे। इस दौरान सीओ मोहम्मदाबाद हितेंद्र कृष्ण द्वारा धरना दे रहे लोगों से धरना समाप्त करने का आग्रह किया गया लेकिन राजेश राय बागी ने कहा कि जब तक अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक यह धारणा चलता रहेगा शनिवार की शाम को धरना समाप्त हो गया। राजेश राय बाजी में बताया कि यह धारणा क्रमिक रूप से अभियुक्त की गिरफ्तारी तक जारी रहेगा अगर प्रशासन जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं करता तो आमरण अनशन शुरू किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।इस दौरान प्रमुख रूप से संजय राय, कृपा शंकर दास, दयाशंकर तिवारी, धीरेंद्र राय, सुरेश चौबे, छागुर राय, गोविंद राय, गोपाल राय, टुनटुन राय, कंचन तिवारी, गोविंद मनु आदि सनातन राय इत्यादि लोग मौजूद रहे

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय