Chandauli news : मेरी माटी मेरा देश अभियान एक जन आन्दोलन – भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी

On: Sunday, September 10, 2023 12:19 PM

">

Chandauli : विकास खंड चहनियां के रामगढ़ व दिनदासपुर में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी के नेतृत्व में शुरू की गई. इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के घर से उनकी स्मृति में मिट्टी लेकर इस अभियान शुरू की गई.

Ad2

इस दौरान सूर्यमुनि तिवारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों की याद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश एकता अखंडता को समृद्ध करने के लिए हर घर से मिट्टी लेकर अमृत वाटिका बनाने का संकल्प लिया है. अमृत काल में अमृत वाटिका का निर्माण शहीदों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति को याद करने के लिए किया जा रहा है. इस अमृत वाटिका में 75 अलग अलग प्रजातियों के पौधे रोपे जायेंगे.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य के अनुरूप ‘माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या:’ के भाव के साथ यह अभियान सफलता की नई ऊंचाइयों को अर्जित करेगा. अभियान के दौरान ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों के लिए अमृत काल मे दिए गए पंच प्रण की शपथ ली.

इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा, राजेंद्र श्रीवास्तव, घनश्याम तिवारी, अशोक चौहान, राकेश चौहान, रामअवतार पाण्डेय, पप्पू राम, गोपाल राजभर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp