Chandauli news : जिलाधिकारी निखिल फुंडे व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था व नशा मुक्ति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि नशा मुक्ति से सम्बंधित जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाए. साथ ही लोगों के बीच इसका व्यापक प्रचार- प्रसार बैनर पोस्टर व अन्य माध्यमों से कराया जाए और स्कूल कालेजों में संस्थाओं के माध्यम से नशा मुक्ति जागरूकता का कार्यक्रम कराया जाए.
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल व कालेजों के आस- पास पान,सिगरेट तम्बाकू सहित अन्य नशा की वस्तुओं की बिक्री होने से रोका जाए. कहा कि सभी लोग बेहतर तरीके से कार्य करें,अगर कही पे कोई मामला संदिग्ध हालात में दिखाई पड़ते है. तो अपने उच्चस्तरीय अधिकारी को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें.