ग़ाज़ीपुर। जिला पंचायत गाजीपुर के अपर मुख्य अधिकारी, सुजीत कुमार मिश्रा का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश शासन ने गाजीपुर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी का तबादला करते हुए उन्हें जिला पंचायत अनुश्रवण कोष्ठक उ0प्र0 लखनऊ से सम्बद्ध किया है। उत्तर प्रदेश शासन के पंचायती राज अनुभाग-2 के पत्रांक संख्या-2056(1)/33-2-2023 के तहत गाजीपुर के अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुजीत कुमार मिश्रा के स्थानान्तरण का आदेश जारी किया गया है। आदेश के तहत सुजीत कुमार मिश्रा का जिला पंचायत अनुश्रवण कोष्ठक उ0प्र0 लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत गाजीपुर सुजीत कुमार मिश्रा का कार्यकाल काफी विवादास्पद रहा। उनके कार्यकाल में जिला पंचायत परिषद गाजीपुर की ओर से जिले भर में करोड़ों की लागत से लगायी गयी स्ट्रीट एल0ई0डी0 लाईटों में बड़े घोटाले का मामला सामने आया था। जिले के तमाम ग्रामप्रधानों/बी0डी0सी0 सदस्यों/जिला पंचायत सदस्यों की तमाम शिकायतों के बाद विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने जिला प्रशासन और शासन को मामले की जॉच के लिए पत्र लिखा था, जिस पर जिला प्रशासन की ओर से एक कमेटी गठित कर मामले की भौतिक जॉच करायी गयी थी। जिला प्रशासन की जॉच कमेटी ने भी जिला पंचायत की ओर से लगायी गयी एल0ई0डी0 लाईटों में भारी घोटाला पाया था और अपनी रिपोर्ट शासन को प्रेषित की थी, जिस पर शासन की ओर से भी जॉच जारी है। इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि शासन जिला पंचायत गाजीपुर की ओर से कराये गये तमाम कार्यों को लेकर गम्भीर है और इन कार्यों से जुड़ी शिकायतों की जॉच की जा रही है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी के कार्यकाल में हुए कार्यों की जॉच पड़ताल शासन स्तर से की जा रही है। ऐसे में उ0प्र0 शासन ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत गाजीपुर पर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए उनका तबादला कर, शासन से सम्बद्ध कर दिया है, जिसके बाद से गाजीपुर जिला पंचायत विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।