Ghazipur News: भांवरकोल पुलिस ने पैदल गश्त कर लिया सुरक्षा का जायजा

On: Friday, September 15, 2023 4:22 AM

पत्रकार राहुल पटेल

Ad

गाजीपुर। भांवरकोल पुलिस ने
गुरुवार को एसओ राजेश बहादुर सिंह ने मय पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त करते हुए लोगों को उनकी सुरक्षा का एहसास कराया। उन्होंने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी तथा लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है। परेशानी होने पर सूचना दें। समस्या का समाधान किया जाएगा।
एसपी ओमवीर सिंह आदेशानुसार तथा सीओ हितेंद्र कृष्ण के निर्देशन में एसओ राजेश बहादुर सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त किया। गस्त के दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन कस्बा समेत गांवों में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में खलबली मची हुई है। वहीं लोग पुलिस की गस्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। कस्बे से लेकर गांवों तक पूरे समय गस्त करती पुलिस टीमों को देखकर बदमाश भूमिगत हो रहे हैं। गस्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछतांछ कर तलाशी भी ले रही है। एसओ ने कहा कि यह गश्त नियमित चलती रहेगी। गस्त में चौकी प्रभारी ओमकार तिवारी एवं उपनिरीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp