चंदौली में तैनात इन प्रभारी निरीक्षकों का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण देखे सूची

Published on -

Chandauli news – शासन की मंशा पर एडीजी स्थापना संजय सिंघल ने डीजीपी की ओर से समस्त एडीजी जोन और पुलिस कमिश्नरों को पत्र लिखकर तीन साल से एक जिले तैनात पुलिसकर्मियों को तबादले करके जानकारी देने को कहा था. इस आदेश के बाद चंदौली में तैनात 13 प्रभारी निरीक्षकों का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण कर दिया है..देखें सूची..

इसमें निरीक्षक श्याम जी यादव, श्यामा तिवारी, दीन दयाल पाण्डेय, शेषधर पाण्डेय, विनय प्रकाश सिंह, विनोद कुमार मिश्रा, सत्य प्रकाश सिंह, अरविन्द कुमार यादव, विद्याशंकर मिश्र, अनिल कुमार पाण्डेय, रमेश चन्द्र राम, महमूद आलम अंसारी, बृजेश कुमार सिंह शामिल है।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in