Ghazipur News: भांवरकोल लोकप्रिय चौकी प्रभारी मच्छटी के स्थानांतरण की खबर सुनते ही क्षेत्र की जनता हुई मायूस

Published on -

– Advertisement –

पत्रकार राहुल पटेल

गाजीपुर

क्षेत्र की जनता चौकी प्रभारी के व्यवहार से काफी है खुश

गाजीपुर। चौकी प्रभारी मच्छटी ओमकार तिवारी का स्थानांतरण मटेहू चौकी मरदह में होने की खबर सुनते ही भांवरकोल क्षेत्र की जनता मायूस हो गई है। हर लोगों की जुबान पर एक ही शब्द सुनने को मिल रहा है कि अभी चौकी इंचार्ज साहब को कुछ महीने और रहना चाहिए था। लोगों का कहना है कि ऐसे व्यवहार के चौकी प्रभारी बहुत कम मिलते है जो जनता के प्रति शालीन व्यवहार से पेश आते हैं।
विभागीय सूत्रों की मानें तो चौकी प्रभारी ओमकार तिवारी जिन -जिन थानों पर रहे हैं इनकी कार्य सराहना रहा है और इनकी चर्चा स्टाफ के लोग भी करते हैं।

जमानियां पुलिस चौकी का संभाल चुके हैं कमान-

बीते वर्ष उपनिरीक्षक ओमकार तिवारी कई चौकियों का भी कमान संभाल चुके हैं वहां के लोग आज भी ओमकार तिवारी को याद करते हैं कभी तेजतर्रार उपनिरीक्षक मानें जाते हैं कई घटनाओं का पर्दाफाश किया है पातालगंगा सब्जी मंडी में गोली कांड ओमकार तिवारी ने 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार किया था, भांवरकोल थाना क्षेत्र में गौ तस्कर एवं अपराधियों में भय का माहौल बना रहा

भांवरकोल थाना में भी कार्यकाल रहा सराहना-

ओमकार तिवारी का भांवरकोल थाने के मच्छटी चौकी प्रभारी में भी कार्यकाल लगभग तीन साल दो महीने सराहना रहा है। पूर्व में बाराचवर,सेवराई चौकी प्रभारी के कार्य किया वहां के लोग आज भी इनकी तारीफ करते हैं। सेवराई चौकी को काफी अच्छा सजावट के साथ बनाया है। वहां अपराध व गौ तस्करी पर काफी रोक लगाने में कामयाब रहे।

भांवरकोल क्षेत्र जनता कर रही तारीफ –
चौकी प्रभारी ओमकार तिवारी का स्थानांतरण गाजीपुर के मटेहू चौकी प्रभारी मरदह में होने से क्षेत्र जनता में मायूसी देखने को मिली हर कोई कह रहा है कि इंचार्ज साहब फरियादियों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार करते हैं।
विभागीय सूत्रों की मानें तो कल से ही इंचार्ज साहब के मोबाईल पर क्षेत्र के लोगों का फोन का सिलसिला जारी है।

– Advertisement –

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in