Chandauli News : जिले में पहली बार आयोजित होगा नेशनल बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, J S पब्लिक स्कूल करेगा मेजबानी

On: Wednesday, October 11, 2023 11:42 AM

Chandauli news : बबुरी के पांडेयपुर स्थित जेएस पब्लिक स्कूल जिले में पहली बार होने जा रही सीबीएसई नेशनल स्तर की बॉलीबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा. इसके पहले विद्यालय में दूसरी बार 13 से 17 अक्टूबर तक क्लस्टर खोखो प्रतियोगिता कराई जाएगी. वहीं 16 से 19 नवम्बर तक चलने वाली नेशनल बालक वर्ग वालीबाल प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से तथा आठ विदेशी टीमें भाग लेंगी. यह जानकारी विद्यालय के निदेशक रजनीश सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान दी.

इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 24 जनपद इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, बलिया, बस्ती, वाराणसी, चन्दौली फैजाबाद, गोरखपुर, गाजीपुर, कौशाम्बी प्रतापगढ़, मिर्जापुर, देवरिया, सुलतानपुर, मऊ आजममगढ, जौनपुर, भदोही, पडरौना, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर सोनभद्र, साहूजी महाराज नगर एवं संतकबीर नगर के कुल लगभग 200 विद्यालयों के प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे. 

उन्होंने बताया कि जेएस पब्लिक स्कूल 2012-13 से प्रारम्भ होकर 2019 में पूर्ण रूप से सीबीएसई की ओर से इंटरमीडिएट की मान्यता प्राप्त किया. अपने इस छोटे कार्यकाल में ही जिले के उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में सुशोभित हुआ. लगातार दूसरी बार इस विद्यालय को खेल प्रतियोगिताओं को कराने का सुअवसर प्राप्त हुआ है. विद्यालय पठन-पाठन, अनुशासन व खेलकूद में महारथ हासिल कर सीबीएसई में अपनी छवि बनाने में सफल हो रहा है.

उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है, जो दूसरी बार हमें क्लस्टर-5 व नेशनल प्रतियोगिता कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. प्रतियोगिता में आने वाले सभी मेहमान प्रतिभागियों के खाने-पीने व ठहरने की उत्तम व्यवस्था की जाएगी.

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड अपने सम्बन्धित विद्यालयों के निर्माण में उत्थान में एवं उनकी प्रगति व स्तर में एकरूपता लाने का कार्य करती है. साथ ही उनके लिए नीति-नियमों का निर्माण करने का भी कार्य करती है. इस कड़ी में छात्रों के शारीरिक संबर्धन के लिए सीबीएसई की ओर से 24 खेलों का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है.

खेल आयोजन तीन स्तरों पर किया जाता है, क्लस्टर, जोन तथा नेशनल. क्लस्टर-5 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुल 24 जनपद आते हैं. सीबीएसई ने क्लस्टर-5 बालक व बालिका वर्ग खो-खो प्रतियोगिता तथा नेशनल बालक वालीबाल प्रतियोगिता की जिम्मेदारी चंदौली जिले के जेएस पब्लिक स्कूल को सौंपी है.

16 से 19 नवम्बर तक चलने वाली नेशनल बालक वर्ग वालीबाल प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से तथा आठ विदेशी टीमें भाग लेंगी. यह जानकारी विद्यालय के निदेशक रजनीश सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान दी.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

Notifications Powered By Aplu

Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp