Ghazipur News: पुलिस की कच्छा बनियान गिरोह के सरगना से पुलिस की हुई मुठभेड़

On: Friday, June 30, 2023 2:23 PM
---Advertisement---

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के रामपुर पतारी नहर तिराहा के पास गुरुवार की रात पुलिस की कच्छा बनियान गिरोह के सरगना से मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से गोलियां चली। इस दौरान पैर में गोली लगने से लूट मामले में वांछित चल रहा कच्छा बनियान गिरोह का सरगना जख्मी हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक बदमाश किसी लूट की घटना को अंजाम देने की तैयारी में था। बता दें कि दो दिन पहले ही पुलिस में कच्छा बनियान गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही थी। दुल्लहपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली लूट की घटना को अंजाम देने के लिए खालिसपुर गांव नहर के तरफ से रामपुर पतारी के तरफ जा रहा है। इसपर उन्होंने तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद सीओ रविंद्र कुमार वर्मा क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना देते हुए रामपुर पतारी नहर तिराहा के पास घेराबंदी कर दी। एसपी सिटी नगर ज्ञानेंद्र कुमार के मुताबिक पुलिस को देखते ही बदमाश झाड़ी में छिपने लगा। पुलिस ने आत्मसमर्पण करने को कहा तो उसने फायरिंग झोंक दिया। पुलिस के मुताबिक जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो बिहार के रोहतास जिला के ओकरी गोला थाना निवासी रितेश उर्फ निरहू खरवार पुत्र प्रेमचंद्र के पैर में लगी। इसपर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा, तीन खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस सहित सोने और चांदी के जेवरात और 3 हजार 320 रुपये बरामद हुए। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp