Chandauli news : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सदर इकाई का प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह से मिला,और 14 अक्टूबर को पितृ विसर्जन का अवकाश घोषित करने की मांग की.
इस दौरान जिला संयोजक आनन्द सिंह ने कहा कि पूर्व मे पितृ विसर्जन का अवकाश हुआ करता था. यह भारत वर्ष की पुरातन संस्कृति से जुड़ा महत्वपूर्ण त्योहार है. करोड़ों लोगों की आस्था इस पर्व से जुड़ी हुई है. ब्लॉक अध्यक्ष अकरम ने कहा कि जनपद में यह पर्व बड़ी आस्था और विश्वास के साथ मनाया जाता है. जिसके दृष्टिगत इस पर्व पर अवकाश होना नितान्त आवश्यक है. जिससे अध्यापक अपनी परंपरानुसार त्योहार का निर्वहन किया जा सकें.
इस दौरान गौरव मौर्या, मिथिलेश कुमार, प्रद्युम्न कुमार, राजेश सिंह, राजेश बहादुर सिंह, भानु प्रताप सिंह, छोटे लाल, नीरज तिवारी, समीउल्ला अंसारी, जय बहादुर सिंह, इन्दल कुमार, सुरेन्द्र कुमार, प्रीतेश उपाध्याय उपस्थित रहे।