Chandauli news : पुलिस लाइन सभागार मे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक शुक्रवार को सभागार में हुई। इसमें व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार व एसपी विनय कुमार सिंह के सामने रखा जहां जाम की झाम , बिजली व्यवस्था के साथ ही एवं आगामी त्यौहार पर कस्बों एवं नगरों में पुलिस गश्त की मांग की।
इस दौरान व्यापारियों ने व्यापारी सुरक्षा की मांग दोहराई व व्यापारियों ने सड़क पर आड़े खड़े तिरछे वाहनों के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। शराब की दुकान के बाहर नशेड़ियो की उत्पात और दुकानदारों को बेवजह नोटिस देकर परेशान किया जा रहा है। बाट -माप व और फूड विभाग के अधिकारी व्यापारियों को आए दिन प्रताड़ित करते रहते हैं।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के पूजा पंडालो मे फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करनी चाहिए और भीड़ भाड़ मे अराजकता नही फैलनी चाहिए । सोशल मीडीया पर अफवाहो से बचे।व्यापारियों की समस्या को तुरंत हल कराया जाएगा। व्यापारियों किसी भी प्रकार की कोई भी शिकायत होती है और तुरंत प्रशासन को अवगत कराने का कार्य करें। हम लोग व्यापारियों के प्रति उनकी समस्या का निस्तारण प्रयास करेंगे।
इस दौरान जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को निस्तारण किया जाए. व्यापारियों के साथ कोई दुर्व्यवहार ना किया जाए, प्रशासन को कदम से कदम मिलाकर चलने की आवश्यकता है. देश की अर्थव्यवस्था के साथ व्यापारियों के लिए कहा भूमिका होती है. व्यापारी भी इस देश का सिपाही होता है. इस दौरान महिला जिलाध्यक्ष अर्चना देवी,घूरे लाल कन्नौजिया ,राजेन्द्र गुप्ता , महेंद्र गुप्ता, बबलू सोनी, मकबूल आलम, आभा चौरसिया ,मंजू जायसवाल,रीता रघुवर शर्मा ,शीला देवी ,बसंत गुप्ता ,शीला गुप्ता , लक्ष्मीकांत अग्रहरि उपस्थित रहे।