दूर्गा पूजा मेले में व्यापार मंडल चकिया द्वारा लगाया गया सहायतार्थ शिविर
Chandauli news : पिछले कई वर्षों से व्यापार मंडल चकिया धार्मिक आयोजन ,सामाजिक कार्यक्रमों में अपना सहायता शिविर लगाकर समाज सेवा करता आ रहा है। वही गांधी पार्क तिराहे पर व्यापार मंडल द्वारा सहायतार्थ शिविर लगाकर मेला में भूले भटके लोगों को राह दिखाने का कार्य किया जा रहा है, सहायतार्थ शिविर का उद्घाटन विधायक कैलाश खरवार व नगर अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया।
सहायतार्थ शिविर उद्घाटन के दौरान विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि व्यापार मंडल द्वारा प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा में सहायतार्थ शिविर लगाकर भूले भटके लोगों को राह दिखाने का कार्य किया जाता है। यह पूरी तरह सराहनीय कार्य है। मैं आगे भी इच्छा जताऊंगा की व्यापार मंडल द्वारा इसी तरह अनवरत प्रत्येक वर्ष सहायता शिविर लगाकर लोगों की मदद करने में कामयाब हो।
वही नगर अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि व्यापार मंडल द्वारा सहायतार्थ शिविर लगाकर भूले भटके लोगों को राह दिखाने का कार्य किया जाता है, जो पूरी तरह सराहनी है। ऐसे कार्य करने वालों पर माता रानी की कृपा अवश्य बनती है। व्यापार मंडल उपाध्यक्ष शुभम मोदनवाल ने कहा कि तीन दिवसीय मेले में टॉफी ,बिस्किट पानी के साथ-साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा
इस दौरान विधायक कैलाश आचार्य, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, गुरुदेव चौहान, कुंदन गोंड,सभासद रवि गुप्ता,व्यापार मंडल अध्यक्ष अरबिंद मोदनवाल, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष शुभम मोदनवाल, नीरज गुप्ता, विनोद केशरी, कौशल केशरी, सेराज अहमद, आलोक जयसवाल, रोहित सोनकर,शशि, आलोक साहू,परितोष गुप्ता, चकिया कस्बा इंचार्ज दिनेश सिंह पटेल, विपिन सिंह सहित अन्य मौजूद रहे ।