spot_img
spot_img
3 C
New York

Durga puja : पूजा पंडालों में उमड़ा जन सैलाब, भक्तों ने मां दुर्गा की आराधना की

Published:

Chandauli news : नवरात्रि की अष्टमी पर देवी मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। रविवार को भक्तों ने नवदुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की आराधना की। नवरात्रि के पहले दिन और अष्टमी का व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने घर व देवी मंदिरों पर हवन-पूजन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। नौ दिन तक व्रत रखने वाले भक्त नवमी के हवन-पूजन की तैयारियों में लगे रहे। वहीं मुख्यालय सहित नगर के ग्रामीण अंचलों में भव्य रूप के साथ पंडालों में स्थापित मां दुर्गा का लोगों ने पहुंचकर दर्शन पूजन किया।

नवरात्रि के अष्टमी के दिन रविवार को देवी मंदिरों के साथ-साथ बनाए गए नगर व ग्रामीण अंचलों में दुर्गा पंडालों मैं मां का दर्शन करने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ गया। जय माता दी के उद्घोष से दिन भर मंदिरों में घंटे-घड़ियाल बजते रहे। घरों व मंदिरों में अष्टमी के हवन की सुगंध महकी तो नवमी की तैयारियां पूरी की गईं। पूजा पंडालों के साथ देवी मंदिरों पर देर शाम तक भक्तों की कतारें लगी रहीं। अष्टमी का व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने सौभाग्य, धन संपदा, सौंदर्य और स्त्री जनित गुणों की अधिष्ठात्री देवी महागौरी की आराधना की।

इसके चन्दौली नगर के श्री राम जानकी शिव मठ मंदिर, गंगा रोड के यंग बॉयज क्लब, महावीर मंदिर के पास भव्य पंडाल के साथ पुरानी बाजार के सती माता मंदिर परिसर और शिवा क्लब की ओर से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन किया गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बिछिया, मझवार, हथियानी,मधुपुर, नेगुरा सहित कई गांव में पूजा पंडालून में स्थापित मूर्तियों का लोगों ने सुबह से ही दर्शन पूजन आसपास के ग्रामीणों का मेला उमड़ पड़ा, जहां पर भक्तों ने मां की आराधना की और सुख शांति के लिए कामना की।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय