Ghazipur News: गाजीपुर का लाल फरहान अब्दुल माजिद ने जर्मनी में कर दिखाया कमाल

On: Thursday, October 26, 2023 5:55 PM
---Advertisement---



ग़ाज़ीपुर। जब कुछ कर दिखाने का जज़्बा हो तब राह की हर मुश्किलें आसान नज़र आती हैं। जी हां जनपद के तहसील मुहम्मदाबाद के ब्लॉक भांवरकोल के पखनपुरा के रहने वाले फ़रहान अब्दुल माजिद ने जर्मनी में चल रहे ऍफ़ बी बेयर्न कप 2023 फुटबाल प्रतियोगिता में भारतीय जूनियर फ़ुटबॉल टीम का हिस्सा बन अपने खेल प्रतिभा से मैडल प्राप्त कर जनपद को गौरवान्वित करने का काम किया है। दिन वृहस्पतिवार को घर लौटने पर ग्रामीणों ने फ़रहान का ढोल नगाड़े बजाकर और फूलों का माला पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया। फ़रहान ने बताया कि हम लोगों की टीम ने पहला मैच मैक्सिको दूसरा मैच पुर्तगाल और तीसरा मैच जर्मनी की टीम से खेल कर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। जिसमें फ़रहान ने एक मेडल और एक अंतराष्ट्रीय प्रमाण पत्र प्राप्त किया है। घर पहुंच कर फ़रहान ने अपने दादी और परिजनों से आशीर्वाद लिया। मीडिया से मुखातिब हो फ़रहान ने इस सफलता का श्रेय फखनपुरा फुटबॉल टीम के कोच इंतज़ार ऊर्फ गुडडू भाई, ज़िला फुटबॉल संघ के जिला सचिव जनाब मेराज खान और यूपी फैडरेशन के कोच इरफ़ान जमा खान को दिया है। इस मौके पर युवा खेल प्रेमी फ़रहान के चाचा पूर्व प्रधान अब्दुल वाजिद, खेल प्रेमी अमीर हमज़ा, पखनपुरा के प्रधान ज़ुबैर सिद्दीकी, पूर्व प्रधान नदीम सिद्दीकी, मछटी इंटर एवं महिला डिग्री कॉलेज के मैनेजर इम्तियाज़ सिद्दीकी, हाजी मन्नान सिद्दीकी, पत्रकार वसीम रज़ा आदि लोग मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp