Chandauli News: लापरवाही पर जिलाधिकारी सख्त, कहा – निर्माणाधीन कार्यों में शिथिलता क्षम्य नहीं

On: Friday, October 27, 2023 4:53 AM

Ad

Chandauli news : जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक के लागत के निर्माण कार्यों की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक के दौरान 50 लाख से अधिक के लागत के निर्माण कार्यों की माह सितम्बर की प्रगति की जिलाधिकारी ने गहन समीक्षा की. बैठक में सीएनडीएस के अभियंता द्वारा अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए अगले बैठक में स्वंय प्रतिभाग करने के निर्देश दिये.

Ad2

सरकार की महत्वाकांक्षी निर्माणाधीन परियोजनाओ में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये पर्याप्त धनराशि के बावजूद भी कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्यो में शिथिलता बरतने पर डीएम ने नाराजगी जताई और तय मानक के अनुसार निर्माण कार्य को अधिक मैनपावर लगाकर तेजी से कार्यों को पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया. जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि अधिकारी ईमानदारी एवं गुणवत्ता के साथ कार्य करें. विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग की निर्माणधीन परियोजनाओं को समय-समय पर स्वयं निरीक्षण कर कार्य पूर्ण करायें.

शहाबगंज लेवा इलिया मार्ग पर स्थित कर्मनाशा नदी पर सेतु निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित कार्य संस्था निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यों में बेहतर प्रगति लाकर निर्माण कार्य को जल्द पूरा किया जाए. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय फॉरेस्ट विलेज एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण में यूपीप्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड निर्माण इकाई-3 वाराणसी को समय-सीमा के अंतर्गत तय मानक में निर्माण कार्य की पूर्ण किया जाए. जनपद के न्यायालय भवन के बाउंड्रीवाल व गेट का निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण कराकर अवगत कराया जाय.

औरवाटांड़ जलप्रपात पर्यटन एवं छानपाथर दरी को इको टूरिज्म की दृष्टिकोण से तय मानक के अनुसार कार्य को तेजी से कार्यदायी संस्था द्वारा पूर्ण कराया जाय. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद के निर्माण कार्यों में उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम वाराणसी प्रथम को तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, पर्यटन अधिकारी, बाल विकास पुष्टाहार अधिकारी, कृषि उपनिदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अन्य संबंधित अधिकारी एवं कार्यदाई संस्था के अभियंता गण उपस्थित रहे.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp