सवेरा योजना : रिटायर्ड पुलिसकर्मियों का ख्याल रहेगी पुलिस

On: Monday, October 30, 2023 2:31 PM

Ad

Chandauli news : पुलिस अधीक्षक डा अनिल कुमार के निर्देशानुसार पुलिस पेंशनर्स से लगातार सामंजस्य बनाए रखने तथा उनकी समस्याओं का समाधान के लिए पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को पुलिस पेंशनर्स की गोष्ठी आयोजित की गई. इस दौरान एएसपी आपरेशन सुखराम भारती ने उनकी समस्याओं को सुनकर समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया. वहीं अन्य बिन्दुओं पर चर्चा किया.

Ad2

उन्होने कहा कि सवेरा योजना प्रदेश सरकार की सबसे सकारात्मक पहल है. इस योजना का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिक जो अकेले रहते हैं. उनकी देखभाल व सहायता करने वाला कोई नहीं है. उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रहीं हों अथवा कोई भी परेशानी या वह किसी भी प्रकार के संकट में हैं तो उनकी मदद करना है. 

यह योजना 60 वर्ष या उससे अधिक के वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई है. बुजुर्ग की किसी भी समस्या पर तत्काल पुलिस सहयोग व सुरक्षा का भरोसा भी दिलाती है. ऐसे लोगों को सहायता के लिए नजदीकी थाने की पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती हैं. साथ ही स्थानीय पुलिस पुलिस ऐसे बुजुर्गों की कुशलक्षेम पूछने उनके घर भी लगातार जाया करती है. ऐसे कुल 12,870 बुजुर्गों का प्राइमरी रजिस्ट्रेशन किया गया है, जिसमें से अब तक 7906 बुजुर्गों का सेकंडरी रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp