Chandauli news : नहर में उतराया मिला युवक का रक्तरंजित शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस बोली एक्सीडेंट के चलते हुई रामाज्ञा की मौत

On: Sunday, November 19, 2023 4:11 AM

Chandauli news : सदर कोतवाली क्षेत्र के जमुनीपुर बनवा गांव के निवासी रामाज्ञा चौहान पुत्र बुल्लू चौहान शनिवार को सायंकल गांव के ही चार युवकों के साथ नई बाजार गया था, जहां परिजनों का आरोप है कि चारों युवकों ने रामाज्ञा चौहान (उम्र 24 वर्ष) को शराब पिलाकर उसकी हत्या करके नहर में फेंक दिया है. परिजन पूरी रात रामाज्ञा को खोजते रहे और उसका पता नहीं चला सका.

परिजनों का कहना है कि कल रात से ही उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था. जब परिजन उसके साथ गए युवकों के घर जाकर पता लगाया तो पता चला कि वह नहर में गिरा हुआ है. इसके बाद रविवार की तड़के परिजन खोजते खोजते नहर के पास गए तो देखा कि उसके सिर में चोट लगी थी और रक्तरंजित हालत में मृत पड़ा था. रामाज्ञा चौहान की लाश को देखकर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे और तत्काल पुलिस को सूचित किया.

सूचना के बाद सदर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो परिजनों ने शव को कब्जे में नहीं लेने दिया. परिजनों का आरोप था कि गांव के ही युवक ऋषि चौहान, प्रद्युम्न चौहान ,अभिमन्यु चौहान और भरथरी चौहान को पहले गिरफ्तार किया जाय क्योंकि इन्हीं युवकों द्वारा रामाज्ञा की हत्या की गई है. सभी ने उसको जबरदस्ती बाइक पर बैठाया था और नई बाजार शराब पीने के लिए ले गए थे. जब फोन किया जा रहा था तो पहली बार रामाज्ञा का फोन ऋषि चौहान ने रिसीव किया था. उसके बाद स्विच ऑफ कर दिया गया. मृतक के सिर में गंभीर चोटें हैं. ऐसा लगता है कि उसकी हत्या करके फेंका गया है. पुलिस ने परिजनों को समझाते हुए तहरीर देने की बात कही और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजन तहरीर देकर थाने पर अभी भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

इस संबंध में सदर कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह का कहना है कि बाइक से जा रहे लड़के भूसा लाद कर आ रही पिकअप में टक्कर के बाद नहर में गिर गए. इस दौरान बाइक सवार दो व्यक्ति नहर में जा गिरे थे. जिसमें भूसा लाद कर जा रहे रहे लोगों द्वारा ऋषि को पानी से बाहर निकला गया, लेकिन रामाज्ञा चौहान नहर में डूब गया था और भूसा लाद कर जा रहे लोगों के बारे में पता नहीं चल पाया है. परिजनों को उसका शव नहर में तैरते हुए मिलने पर परिजनों ने शव को बाहर निकाल कर हंगामा किया. जब इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि रामाज्ञा बाइक चला रहा था और उसकी गाड़ी से टक्कर होने के दौरान सिर में चोट आ गयी. नहर में दोनों व्यक्ति गिर गए थे, जिसमें ऋषि को पहले आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच में जुटी है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp
Notifications Powered By Aplu